लखीमपुर-खीरी।
गैर आबादी वाले इलाके में कराया जा रहा नाले का निर्माण।
खीरी नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है नाले का निर्माण।
प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा निर्माण।
सैकड़ों साल पुराने तालाब को पाटकर की गई थी प्लॉटिंग।
नगर पंचायत के मौजूदा सभासद इशरत गौरी,सईद गौरी व अन्य सभासद की है हिस्सेदारी।
मामले को लेकर जिलाधिकारी से की गई शिकायत।
खीरी पुलिस चौकी के सामने हड़हा तालाब का मामला।