*चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय कस्बे के बलरामपुर रोड स्थित शुक्ला मशीनरी की दुकान से बुधवार को रोटावेटर के एक बंडल ब्लेड चुरा कर भाग रहे चोर को दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से दौड़ा कर पकड़ा चोरी के समान समेत चोर को स्थानीय थाने की सुपुर्दगी में किया और हल्का प्रभारी को तहरीर देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की। अभियुक्त की पहचान सहज राम पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर लाल नगर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी किए जाने की बात कबूल की। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुकानदार हनुमान प्रसाद पुत्र श्री राम किशोर शुक्ला निवासी कस्बा इटियाथोक के द्वारा दी गई लिखित तहरीर को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया है तथा मामले की विवेचना उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा को सौंपी की गई है।