नशा मुक्ति जागरूकता अभियान राष्ट्रीय संरक्षक एवं मानव सुधार सेवा समिति एक नशा विरोधी संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि कुमार तोमर सहरानपुर हमारी टीम का एक ही लक्ष्य है कि हमारा सम्पूर्ण भारत नशा मुक्त हो ये हमारा अभियान सम्पूर्ण भारत मे चल रहा है हमारे अभियान से जुड़े ओर नव युवा पीढ़ी को नशे से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराना प्रत्येक नागरिक का कार्य है क्योंकि नव युवा पीढ़ी हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है अगर किसी व्यक्ति की बैक बोन ही वीक हो जाये तो वो व्यक्ति कुछ नही कर सकता आप लोग जानते हैं कि नशे के कारण बहुत से परिवार रोड पर आ चुके है जो लोग नशा करते हैं उन लोगो की परिवार में, समाज मे कोई इज्जत नही करता है आप लोग हमारे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान से जुड़े क्योकि हमारे साथ काफी मनोरोग चिकित्सक, psyotherepist councler Deaddiction speacilist ओर न्यूरोलीजिस्ट चिकित्सको की टीम जुड़ी हुई है आप लोग भी हमसे जुड़कर सम्पूर्ण भारत को नशा मुक्त करने में योगदान कर जय हिंद जय भारत
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और नशामुक्ति जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/2YVGuNBSfL9nRzY9A