मोनोपली कम्पनी, अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से मरीजों का शोषण जारी
लखनऊ, मेडिकल कालेज में उपचार हेतु आने वाले मरीजों का शोषण किसी न किसी रुप मे जारी है हाल ही में दलालो के माध्यम से मरीजों को मेडिकल कालेज से प्राइवेट अस्पतालों मे ले जाने का मामला शांत ही नही हुआ था कि शताब्दी शाखा मे दवा कम्पनी के प्रतिनिधि मरीजों को अस्पताल मे दवा बेचते नजर आ रहे हैं ये सब अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। जबकि दवा बिक्री का नियम है ये है कि कम्पनी होलसेल लाइसेंस धारक को दवा बिक्री करता है फिर होलसेल से रिटेल दुकानदार को उसके उपरांत डाक्टर के परचे से रिटेल दुकान पर फार्मासिस्ट के माध्यम से दवा बिक्री का नियम है तो ये शताब्दी मे दवा बिक्री रुल्स के सभी नियमों की धज्जियां कैसे उडाई जा रहीहै इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री को अपने संज्ञान मे लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे जनता को शोषण से मुक्ति मिल सके।