रोडवेज बस ने मारी स्कूटी को टक्कर मां बेटी की हुई मौत -बहराइच*पत्रकार मोअज्जमअली
बहराइच, तिकोनी बाग में मंगलवार स्कूटी पर सवार शिक्षिका को रोडवेज़ बस ने टक्कर मार दी शिक्षिका व उसके 6 माह के बच्चे की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी पति गम्भीर रूप से घायल हो गया है हादसे के बाद चालक फरार हो गया शिक्षिका पूनम कश्यप आयु 38 वर्ष शहर के मोहल्ला मंसूरगंज की है तेजवापुर वि0 ख0 में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी स्कूल पढ़ाने गयी थी साथ मे 6 माह का मासूम भी था जो माँ के साथ ही मौत के मोह मचल गया।
अवकाश होने पर दोपहर बाद पति शकील उसे लेने स्कूटी से गया था वह घर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है।