*छठ महापर्व त्यौहार को लेकर तैयारियां की जा रही पोखरा साफ सफाई की जा रही है
*डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*
खबर गोंडा जनपद से जहां पर छठ महापर्व त्योहार को लेकर गोंडा शहर खैरा भवानी मंदिर के पोखरा की साफ सफाई की जा रही है जहां पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने किया निरीक्षण पोखरा में साफ-सफाई, सीढि़यों आदि की मरम्मत एवं बिजली प्रकाश व्यवस्था आसपास की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, सैनिटाइजेशन, एंटीलार्वा, फागिंग पेयजल की व्यवस्था, घाटो पर महिलाएं छठी मैया की पूजा के लिए वेदी बनाई गई है और रंग-बिरंगा कर अपने नाम भी लिख रहे हैं। छठ पूजा त्यौहार खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है महिलाएं भगवान सूर्यदेव की अराधना की जाती है.जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत महिलाएं रखती है नहाय खाय से छठ महापर्व की शुरुआत की जाती है खीर पूरी का भोजन करती है। इसके बाद उसका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। खरना में खीर और पूरी का प्रसाद बनाया जाता है। रविवार शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा। छठ पूजा को लेकर दुकानें सजाई गई है।
छठ पूजा तैयारी को लेकर प्रभा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं छठ महापर्व त्यौहार 27 साल से मनाती हूं गोंडा खैरा भवानी मंदिर के पोखरे में चार-पांच साल से हम यहां पर छठ पूजा मनाने आते हैं छठ मैया में बड़ी आस्था है मेरे लड़के की तबीयत बहुत खराब थी और देवरिया में इधर उधर भटकती थी छठ मैया से प्रार्थना की कि मेरे लड़के की तबीयत ठीक हो जाए तभी से छठ मैया की पूजा करती हूं ।
विजुअल
छठ पूजा तैयारी को लेकर प्रभा शुक्ला महिला की बाइट
दुकानदार की बाइट