*साइबर फ्रॉड पीड़ितों के शत-प्रतिशत 11,18,296.00/- रूपये वापस*

*साइबर फ्रॉड पीड़ितों के शत-प्रतिशत 11,18,296.00/- रूपये वापस*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी नगर/ अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीडित के बैंक खातें से निकाले गये 11,18,296/- रुपयों (ग्यारह लाख अठारह हजार दो सौ छियानबे रुपये )को कार्यवाही करते हुए वापस कराये गए।

आवेदक अमरीश कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्र निवासी डिक्सिर थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा द्वारा अपने बैंक खाते से 8,23,000.00/- रुपयें व कलावती निवासी सेमरी कला थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा द्वारा अपने बैंक खाते से 2,95,296.00/- रुपयें आधार कार्ड के माध्यम से साइबर फ्रॉड के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा साइबर सेल को जाँच सौंपी गयी थी। साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर कार्यवाही करते हुए कुल धनराशि 11,18,296.00/- रुपयों की वापसी करायी गयी।

अपने रूपये वापस पाकर पीड़ितों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को बुके भेटकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related posts

Leave a Comment