हाथरस:- सड़क के बुरे हाल से परेशान जनता ने महौ में आमरण अनशन किया

हाथरस:- सड़क के बुरे हाल से परेशान जनता ने महौ में आमरण अनशन किया

आपको बतादे कि हाथरस के सासनी जलेसर मार्ग जो हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा चौराहे से बरवाने तक की सड़क के बुरे हाल से परेशान होकर क्षेत्रीय जनता ने आज से महौ में आमरण अनशन किया है ।इस आंदोलन में सभी ग्रामों के लोगों बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर लोग भागीदार बन रहे हैं। आपको बताते चलें कि कैलोरा से बरवाना रोड़ जिसकी लंबाई लगभग 17 किमी है।यह सड़क वर्षो से उखड़ी हुई है।लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इसके निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृति होने के बाद भी आज तक कोई निर्माण कार्य शुरु नही हुआ।
इसी के विरोध में क्षेत्रीय जनता के दुआरा आज से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया गया। जिसमे इनकी कुछ माँगे हैं । इनका कहना हैकि हमारा आमरण अनशन हमारी सभी माँगे पूरी होने तक जारी रहेगा। इस आंदोलन में बघराया,महासिंहपुर, नगला मया,महौ,मान महो,,नगला मान इत्यादि गाँवों के लोगों ने भाग लिया
महौ के दुकानदारों ने अपना बाजार बंद करके इस आंदोलन का समर्थन किया है जिस आमरण अनशन में क्षेत्रीय गाँवों के सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment