बहराइच – सभी जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाएं पहुँचे यही प्राथमिकता @DM मोनिका रानी
एंकर – जनपद बहराइच के कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने पहुँची नवागन्तुक जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कोषागार पहुँचकर पद भार ग्रहण किया/
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा जिले के हर जरूरतमंद तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुचाना ही असली लक्ष्य है
आपको बता दें कि गुरुग्राम की रहने वाली मोनिका रानी नोयडा में यमुना प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर तैनात थी शासन ने अब उन्हें बहराइच का डीएम बनाया है/
बाईट – मोनिका रानी ( डीएम बहराइच)