*कोतवाल विवेक उपाध्यक्ष का हुआ विदाई समारोह*

*कोतवाल विवेक उपाध्यक्ष का हुआ विदाई समारोह*

*********************

*मोहम्मदी मे तीन महीने के अपने सफल कार्य काल के बाद गोला कोतवाली का चार्ज मिलने पर निवर्तमान कोतवाल विवेक उपाध्यक्ष का कोतवाली मे विदाई समारोह हुआ,जहा फूल मलाऐ पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर विदा किया,विदाई समारोह मे बोलते हुऐ श्री उपाध्यक्ष ने कहा मेरे सभी स्टाफ, मीडिया और जनता ने भरपूर सहयोग और सम्मान दिया ,जिसको मैं कभी भूल नहीं पाऊगा,विदाई समारोह मे पुलिस उपाधीक्षक सदीप सिह ने कहा कम समय मे एक अलग पहचान छोडी है विवेक उपाध्यक्ष ने वही प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने कहा कि बडे मेहनती और जुझारू कार्यशैली और व्यक्तित्व के मालिक है विवेक उपाध्याय ,सीतापुर से हमारा साथ रहा है,विदाई समारोह मे कोतवाली का समस्त स्टाफ सभी चौकी इंचार्ज सहित मीडिया के लोग भी मौजूद रहे*

Related posts

Leave a Comment