, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*हेडलाइन,,,,, जनपद बहराइच के नानपारा के ओवर ब्रिज से बड़ी खबर चावल लदी ट्रक बनी का गोला*।

 

*विवरण,,,,*, नानपारा बहराइच नेपाल जा रही चावल लदी ट्रक में रविवार सुबह आग लग गई दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक ट्रक मे खाद्यान्न जल चुका था कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रुपईडीहा नानपारा संपर्क मार्ग पर ओवर ब्रिज बना हुआ है ओवरब्रिज से होकर रविवार को ट्रक चावल लेकर नेपाल की ओर जा रहा था तभी ट्रक में आग लग गई चालक ने वाहन को रोका और दमकल विभाग को सूचना दी गई दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तक का पूरा खाद्यान्न जल चुका था।

 

*जपपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment