बहराइच सय्यद सलार मसूद गाजी मियां की योमे पेदाइस बहुत ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें जायरीनों ने गाज़ी मियां की दरगाह पर हाजरी देकर चिराग जलाकर रोशन किया दूर दराज से आए हुए जायरीनों ने गाज़ी मियां की दरगाह पर आपनी जायज़ दुआं मांगी गाजे बाजे के साथ चादर गाजी मियां के दरबार में पेस किया और चिरागा किया गाज़ी मियां के दरबार में कोई फल लेकर आता है तो कोई केक लेकर आता है और गाज़ी मियां के दरबार में हाजिरी दे कर अपनी जायज दुआ मांगते हैं।
बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट