*जीजा साली के प्रेम प्रसंग मे गई पति की जान व हत्या करने वाले 02 नफर अभि0गण गिरफ्तार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।*
पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल के द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 23.03.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2022 धारा 302,201,34 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण 1. कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा बहराइच को मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 25.03.2022 को समय 11.45 बजे बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*अभियुकगण का नाम पता-*
1. अभियुक्तगण कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा ।