ब्रेकिंग।
लखीमपुर खीरी
खीरी टाउन में कूड़ा जलाने पर नही लग रही है रोक ।
एन जीटी के दिशा निर्देशों की उड़ रही धज्जियां ।
कूड़े दान में लगी आग से उठ रहा धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है।
कूड़ेदान से निकलने वाले धुएं से राहगीरों को हो रही दिक्कत ।
कई बार शिकायत करने के बावजूद नहीं होती कोई सुनवाही
मोहल्ले वासी काफी है परेशान नहीं ली गई कोई सुद
एनजीटी ने कूड़े को जलाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा रखा है
नगर पंचायत ने एनजीटी की नियमों को ताक पर रखकर कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन।
अगर बात की जाए खीरी की तो खीरी के चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं यह आज से नहीं सालों से लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अब देखना यह है कि यह कूड़ेदान यूं ही जलता रहेगा या इस पर कोई कार्रवाई होगी।