पीठ-सरथूना मार्ग पर सोमवार सुबह कंकोड़ी वन चौकी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कनबा गांव निवासी आशीष (20) पुत्र कीर्तन लबाना दो अन्य साथियों के साथ सोमवार को मोटरसाइकिल से गुजरात की ओर जा रहे थे।कंकोड़ी वन चौकी के समीप अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।
इसके बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में आशीष की मौत हो गई। वहीं मेघरज थानातंर्गत रामगढ़ी निवासी सचिन पुत्र भंवरलाल लबाना तथा विशाल पुत्र पोपटलाल लबाना घायल हो गए। हादसे की खबर पाते ही परिजन पहुंचे। सीमलवाड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को परिजन मोडासा ले गए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा सुपुर्द किया। मामले की छानबीन जारी है।