गोंडा

गोंडा ,थाना कटराबाजार दोषी दरोगा ने प्रार्थी को थाने में कर दी पिटाई ।प्रार्थी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दिया तहरीर। प्राथमिक चंद्र प्रकाश मिश्रा पुत्र श्री गिरवर दयाल मिश्र निवासी ग्राम चिरैया टांड मौजा अशोकपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा का मूल निवासी है विपक्षी अरुण कुमार पुत्र हिमाचल निवासी चिरेयाटाड मौज अशोकपुर किशन सिंह पुत्र शिव दीन सिंह पराग दत्त सत्यम पुत्रगण अज्ञात निवासी अशोकपुर सुरजीत सिंह पुत्र अज्ञात निवासी धोबहाराय व सात अन्य थाना कटरा बाजार जिला गोंडा के है। दिनांक 28 10 2024 को थाने पर तहरीर दिया कि जिस पर दरोगा जी उपरोक्त द्वारा दबाव बनाकर 65 हाजार रुपए पर सुलह समझौता कराया गया जबकि यहां रकम एक लाख से ऊपर थी इसी बात को लेकर विपक्षी गण ने मेरे भतीजे को दिनांक 28 11 2024 को गाड़ा बंदी किया तो खाने पर प्रार्थना पत्र दिया परंतु जांच अधिकारी दरोगा जी उपरोक्त में विपक्षी गणों से अनैतिक लाभ लेकर कोई कार्रवाई नहीं की । प्रार्थी ने थाने में पहुंचा तो दरोगा जी उपरोक्त में प्रार्थी को उल्टे ही भद्दी भद्दी गाली दी । और सुलह करने का दबाव बनाया तथा प्राथमिक को लात व मुक्का से सर के पिछले हिस्से व रीड़ पर मारा पीटा । और जैकेट उतरवा कर 1350 रुपए प्रार्थना पत्र व प्रार्थना पत्र की फोटो कॉपी भी बलपूर्वक प्रस्तुत से छीन लिया । प्रार्थी आकर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तहरीर दिया है । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment