*नगर निगम की खुली पोल ढोल में दिखाई दे रहा खोल ये गढ्ढा मुक्त सड़कें*

*नगर निगम की खुली पोल ढोल में दिखाई दे रहा खोल ये गढ्ढा मुक्त सड़कें*

 

 

 

लखनऊ के बलराम पुर हास्पिटल जहां आए दिन अमीर हो चाहे गरीब अपने व अपने परिवार का इलाज कराने के लिए आते पर वहीं गेट के सामने गहरे गड्ढे खराब सड़क के कारण हो सकते हैं चोटिल पर कोई फर्क नहीं पड़ता होंगे चोटिल तो सामने है बलरामपुर अस्पताल तत्काल दिखा दिया जाएगा।

जहा एक तरफ लोक निर्माण के आला अधिकारियों का दावा है 90%नहीं 99% पर्सन सभी तरफ की रोड को गढ्ढे युक्त को गढ्ढा मुक्त कर दिया गया है पर सच क्या है ये आप खुद सामने देख सकते इसि तरह अमीनाबाद,की रोड मोलवीगज की रोड का कार्य होने के बात महीनों से खराब पड़ी हुई है पर नहीं जा रहा है ध्यान आला अधिकारियों का जब रोड बन जाती तभी कुछ ही दिन के बाद वायर पड़ना पैप पड़ने का कार्य किया जाता है उसके बाद अधूरी सड़कें अधूरी गलियां छोड़ दी जाती इसी मछली मौहाल की सड़क को खोदा गया नयी सड़क बनाने के लिए काफी समय से खुदी पड़ी हुई है यहां पर की भी सड़क बजट पास होने के बाद भी नहीं कराया जा रहा सड़कों का कार्य इसी तरह ये खुदी हुई सड़कें पड़ी रहेगी तो रोज लोग चोटिल होते हुए नजर अखबार की सुर्खियों में वहीं नजर डालते हैं बलरामपुर अस्पताल के इमेरजैंसी गेट के सामने की रोड गढ्ढे से बहता हुआ जल निगम का पानी धसी हुई सड़क गहरे गड्ढे यही नही उबड़-खाबड़ सड़क से यदि किसि मरीज के टांके लगे हो तो इन उबड़-खाबड़ सड़क के गढ्ढे होने के कारण टूट सकते और फिर से काटे लड़ने की नौबत सामने आ सकती है मिलावटी मैटिरियल की मिलावट के कारण धस रही है सड़कें हो रहे हैं जगह जगह पर गढ्ढे आला अधिकारियों को चाहिए जो मैटियल रोडो पर लगाया जा रहा है इन मैटिरियल की जास करें और मिलावटी मैटिरियल में गड़बड़ी करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई करें।

Related posts

Leave a Comment