#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*

——————————

 

*#डबल इंजन सरकार की पहचान नारी शक्ति का सम्मान व उत्थान#*

__________________________________________________________________________

*#लेकिन वहीं दूसरी तरफ लगभग 23 वर्षीय युवती के सम्मान के साथ हो रहा खिलवाड़ मूकदर्शक बनी पुलिस#*

 

*#यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के थाना इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदिलपुर का है।#*

 

जहां के निवासी राम विलास उर्फ मिंटू रावत पुत्र राम लवट रावत अपने प्रेम जाल में फंसाकर पूर्व बीते वर्ष 2022 में ₹100 के नोटरी पर कोर्ट मैरिज कर ली

 

वहीं कुछ वर्ष पश्चात दोनों में विवाद शुरू हो गया जानकारी के मुताबिक राम विलास उर्फ मिंटू रावत 23 वर्षीय युवती को बड़ी बेरहमी से चाकू से मारा था

 

जहां पर गंभीर अवस्था में युवती के घर वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया व इलाज के दौरान स्वस्थ होने पर घर वालों ने यह फैसला किया कि हम अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करेंगे

 

वही हिंदू रीति रिवाज के साथ दूसरी जगह शादी की व शादी में युवती की विदाई भी की लेकिन चार-पांच दिन में ही षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ पिंटू रावत विदाई का दावा दायर कर व उसके घर वालों को अपने साथ की तस्वीरों को दिखाकर व पीआरबी की मदद से कहा मैंने इसके साथ कोर्ट मैरिज की है जहां पर लड़के पक्ष वालों ने लड़की को कुछ दिन बाद रखने से इनकार कर दिया

 

विवस लाचार युवती को कुछ दिन पश्चात विदाई दावा के आधार पर षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू युवती को अपने पास फिर रखने में कामयाब रहा

 

जहां पर कुछ ही महीने बाद षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू रावत किसी दूसरी लड़की से भी सगाई कर ली और फिर विवाद शुरू कर दिया लड़ाई झगड़े के दौरान युवती पुनः अपने मायके चली आई

 

वहीं षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू रावत दूसरी लड़की को उसी कमरे कुछ दिनों के लिए ले आया

 

जब पुनः युवती अपने कमरे पर पहुंची तो लोगों के द्वारा तरह-तरह की बात बताई गई जिसका विरोध करते हुए जब युवती ने उस लड़की के बारे में जानने का प्रयास किया तो षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू ने बड़ी बेरहमी से युवती को मारा पीटा

 

किसी तरह युवती अपनी जान बचाकर भागी व अपनी मां की ज्वेलरी बेचकर फ्रिज कूलर इंडक्शन व सिलेंडर खरीदा था जिसको दो दिन पश्चात वहां से दिन में लगभग 1:30 बजे ले आई अपने घर

 

तत्पश्चात षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू ने थाना कैंट में चोरी की एप्लीकेशन देते हुए लगाए तरह-तरह के आरोप

 

वहीं तेज तर्रार थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह कैंट ने युवती को बुलवाया और जानकारी करते हुए बताया कि यह किसी भी प्रकार से चोरी नहीं है दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे दोनों में विवाद हुआ है। जो भी सामान युवती ले गई है उसको उसने बताया है।

 

जबकि बात करें तो षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू रावत लड़की के चक्कर में पूर्व में ही जेल की हवा काट कर आया है।

 

*लेकिन सबसे बड़ी बात षड्यंत्रकारी राम विलास उर्फ मिंटू रावत अयोध्या सिविल कोर्ट में करता है प्रैक्टिस अपने सीनियर ए के तिवारी वकील की मदद से युवती पर ढहा रहा सितम*

 

*वही जनपद के पत्रकारों ने ग्राम पंचायत आदिलपुर के पूर्व प्रधान सियाराम रावत से जानकारी ली तो पूर्व प्रधान का स्पष्ट कहना है कि काफी दिनों से लड़की को कर रहा परेशान एक सीनियर वकील की मदद से*

 

*जिसकी जानकारी व प्रार्थना पत्र देते हुए युवती ने थाना प्रभारी इनायत नगर देवेंद्र पांडे से लगाई न्याय की गुहार व लगा रही थाने का चक्कर*

 

*जिसकी जानकारी होने पर जनपद के पत्रकारों ने जब न्याय की बात कही तो अड़ियल रवैए के थाना प्रभारी ने कहा यही युवती तुम्हारे ऊपर भी मुकदमा दर्ज करायेगी*

 

अब देखने की बात है कि ऐसे षड्यंत्रकारी व्यक्ति पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले पर की जाती लीपापोती

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment