ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच के थाना राम गांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुर पुरवा मौज चाकू जोत मे अज्ञात कारणों से लगी घर में आग आपको बताते चले की दिनांक 3/1/2025 को शाम में करीब 5:00 बजे घर में अचानक आग लग गई जिसमें घर के परिजनों का कहना है की 1लाख 70000 हजार नगद रुपए जलकर राख हो गए और कुछ सोने चांदी के आभूषण भी जल कर राख हो गए और घर में रखा सारा सामान कपड़ा अनाज और घर की उपयोगी वस्तुएं जो घर के अंदर थी वह सभी जलकर खाक हो गई जिसको लेकर घर के लोग काफी परेशान हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों ने आगजनी होने का किसी पर आशंका नहीं जताये हैं और ना ही कोई पर आशंका है जो की परिजनों का कहना है अज्ञात करणो से आग लगी है जिसका हमें कोई पता नहीं है कैसे आग लगी है हालांकि घर के अंदर हमारा काफी नुकसान हो गया है और ग्राम प्रधान के द्वारा विकासखंड के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है जो कानूनी प्रक्रिया के विषय के माध्यम से जो आगजनी का लिखा पड़ी होता है वह अधिकारियों के द्वारा जल्द ही जांच करके रिपोर्ट लगा दिया जाएगा और जो आर्थिक मदद सरकार की तरफ से होगी वह इनको सहायता प्रदान की जाएगी जो कि ग्रामीणों के द्वारा जो सहायता हो सकती है वह आर्थिक मदद कर रहे हैं लोग।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट