लखनऊ । संत गाड़सें जन कल्याण सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी आज स्व टेक चन्द्र ( टेनी ) की 25 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज चौराहे पर तहरी भोज एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारा शुरू होने से पूर्व संत गाड़सें जन कल्याण सेवा समिति उपाअध्यक्ष अनूप कन्नौजिया , सुरेश, अरविन्द्र , धर्मेन्द, कल्लू कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया समेत समिति के पदाधिकारियों व अखिल भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के लखनऊ जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना व पदाधिकारी समेत केजीएमयू कर्मचारियों ने स्व टेक चन्द्र ( टेनी ) तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भण्डारे का प्रसाद के लिए मेडिकल कॉलेज में अपने मरीज का इलाज कराने आने वाले तीमारदार व राहचलते सैकड़ों लोग ने तहरी खाकर स्वर्गीय श्री टेक चन्द्र टेनी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना की रिपोर्ट