*बाराबंकी*
*रिपोर्ट मोहम्मद इरफान*
यूपी के बाराबंकी में लेखपालों ने की गुंडई एंटी करप्शन टीम पर किया हमला !!
एंटी करप्शन टीम की गाड़ी में भी लेखपालों ने की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपालों के चंगुल से किसान व एंटी करप्शन टीम को बचाया !!
4 दिन पूर्व में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने दो लेखपाल समेत एक मुंशी को किया था गिरफ्तार !!
शिकायतकर्ता किसान को पीट-पीट कर किया लहूलुहान !!
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों घूस लेते लेखपाल को तहसील परिसर से किया था की गिरफ्तार, आज फिर एंटी करप्शन टीम को लेखपालों के घूसखोरी की मिली थी शिकायत !!
लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम ने बनाई हुई थी नजर तभी लेखपालों ने किया हमला,
शिकायतकर्ता किसान गंभीर रूप से घायल एंटी करप्शन टीम के सदस्यों को भी आई चोटे !!
सैकड़ों लेखपालों का कोतवाली में लगा जमावड़ा महिला लेखपालों ने अभद्रता का लगाया आरोप !!
ADM,CO समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद, कोतवाली नगर क्षेत्र के नवाबगंज तहसील परिसर का पूरा मामला !!