गोंडा,

गोंडा,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सभागार टीन सेड में धरना प्रदर्शन किया. पार्टी द्वारा निम्न मांगो को लेकर लगातार मांग पत्र सोपा गया परंतु कोई भी कार्यवाही न होने आज दिनांक 20.12.2024 से कलेक्टर परिषद गोंडा में अनुच्छेद कालीन धरना आरंभ कर दिया गया जो मांगो के निस्तारण तक अनवरत चलता रहेगा आदर्श पावर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत विभाग में संविदा कर्मियों 4 साल से पी, एफ,व 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है था आपत्तियों का निस्तारण कराया जाए राशियों का नवीनी करण बंद किया जाए तथा माल की शर्त हटाई जाए तथा न्यूनतम मुआवजा 18000 रुपए का मानदेय दिया जाए . श्रमिक विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है योजनाओं में लाभ देने के नाम पर खाली लूट है और रिश्वत न देने पर पत्रों को लाभ से वंचित कर दिया जाता है धरना प्रदर्शन में राजू कुमार जमाल अहमद कृष्ण नारायण सदानंद गिरी सत्यनारायण कल्पनात सीमा गीता देवी रामवती व तमाम लोग मौजूद रहे. मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment