अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास बालक जेल रोड का डीएम ने की औचक निरीक्षण

अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास बालक जेल रोड का डीएम ने की औचक निरीक्षण

 

छात्रावास में आवासित छात्रों से जिलाधिकारी ने वार्ता कर वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी

 

अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा के कैम्पस में लगेगा नया वाटर कूलर-जिलाधिकारी

 

 

गोंडा जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने देर शाम को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अचानक अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास जेल रोड गोण्डा में पहुंची और वहां पर छात्रावास में आवासित छात्रों से वार्ता की, वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि छात्रावास के कैम्पस में लगी सोलर लाइट विगत कई दिनों से खराब चल रही है। छात्रों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कैंपस में लगी पानी की टंकी खराब है पानी की टंकी से बराबर पानी बराबर नहीं आता है, जिससे छात्रावास में आवासित छात्रों को लाइट एवं पानी की समस्याएं हो रही है। छात्रों द्वारा अवगत कराए गए समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा में सोलर लाइट तथा पानी की टंकी को जल्द से जल्द सही कराया जाए, ताकि छात्रों को लाइट एवं पानी से समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास के कैंपस में नया वाटर कूलर दो दिवस में लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रावास के कैंपस तथा आसपास में साफ सफाई की व्यवस्था भी तत्काल सही कराया जाए और संबंधित

Related posts

Leave a Comment