*गेहूं से लदा ट्रक खाई में पलटा, कोई हताहत नहीं*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
बीती देर रात गेहूं से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए खाई में पलट गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के इटियाथोक- खरगूपुर मार्ग का है।मिली जानकारी के अनुसार गेहूं से लदा ट्रक UP47T 0606 खरगूपुर बाजार से गोंडा मंडी के लिए जा रहा था जैसे ही इटियाथोक गांव के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर पुलिहा को तोड़ते हुए खाई में पलट गया हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गए। वाहन स्वामी ने बताया की हादसा वाहन चालक की लापरवाही से हुआ है गनीमत या रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई ।