*ब्रेकिंग। पीलीभीत*
क्राइम ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक
सीएचसी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने गर्भवती महिला से की अभद्रता, पति ने गार्ड की निकाली हेकड़ी वीडियो वायरल
पूरनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा और मरीजों की सुविधाओं के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। यह सुरक्षा गार्ड आए दिन मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं। सोमवार को 12ः30 पर गांव धर्मापुर के सर्वजीत अपनी गर्भवती पत्नी आरती की दवा लेने आए थे।बाइक खड़ी कर अस्पताल में पत्नी को दवा दिलाने चले गए। वापस आने पर वह बाइक निकाल कर घर जा रहे थे। सर्वजीत दवा का पर्चा डॉक्टर के पास भूलने पर बाइक सीएचसी परिसर में खड़ी कर के पर्चा लेने चला गया। इस दौरान गार्ड ने बाइक के पास खड़ी गर्भवती महिला आरती से बाइक हटाने के लिए कहा। आरती ने पति के आने पर बाइक हटाने की बात कही। इस पर गार्ड ने आरती के साथ अभद्रता करते हुए उनकी बाइक के टायर की हवा निकाल दी। महिला के मना करने पर भी गार्ड नहीं माना। इस बीच पर्चा लेकर वापस लौटे सर्वजीत ने भी हवा निकालने का विरोध जताया। इस पर गार्ड ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। दोनों में धक्का मुक्की होने लगी। सर्वजीत ने गार्ड से बाइक में हवा डलवाने को कहा। अस्पताल परिसर में काफी देर तक इसको लेकर हंगामा होता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।