उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में आज विधानसभा क्षेत्र #पूरनपुर के ग्राम पिपरा मुजफ्ता में विगत दिनों आग लग गई थी इस हादसे पीड़ितों को बहुत हानि हुई संबंधित अधिकारियोंं से संपर्क कर,सभी परिवारों के सर्वें सहित मदद की मांग की साथ ही इस दुख की घड़ी में सभी परिवारों के बीच पहुँचकर उनकी जरूरत की सामग्री एवं गर्म वस्त्र वितरण कर उनका दुःख कम करने का प्रयास किया एवं दुःख प्रकट किया राजकुमार “राजू”

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-समाजवादी युवजन सभा विधानसभा-129 -पूरनपुर

जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ पीलीभीत

Related posts

Leave a Comment