सर्विलांस/क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बी0के0टी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा (संदिग्ध परिस्थितियों में मिले सोनू) शव के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावारण करते हुए घटना में शामिल 01 शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों का किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक-14.12.2024
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 10.12.2024 को वादी मुकदमा के पुत्र सोनू की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। मृतक
थान
थाना बख्शी का तालाब जनपद
की माँ के तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 378/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियोग उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित की गयी दौराने संकलित साक्ष्य व विडियो फुटेज आदि से घटना को कारित करने वाला ग्राम रैथा का निवासी रजनीश उर्फ छोटू निषाद पुत्र केशव निषाद की भूमिका सोनू की हत्या करने में प्रकाश में आयी उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय की क्राइम/सर्विलांस टीम व मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में अभियुक्त रजनीश उर्फ छोटू पुत्र केशव निषाद निवासी रैथा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ को दिनांक 14.12.2024 समय 09.35 बजे रैथा अन्डर पास छठा मील को जाने वाली रोड़ पर हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने पूछताछ रजनीश ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मेरे द्वारा मौका पाकर उसकी हत्या की गई। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम, पता, व्यवसाय-
01-रजनीश उर्फ छोटू पुत्र केशव निषाद निवासी रैथा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ (व्यवसाय मजदूरी) ।
अनावरित अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 378/2024 धारा 103(1) बीएनएस, थाना बीकेटी, लखनऊ।