जब आप दूसरों के लिए दीपक जलाते हैं तो उसकी रोशनी आपकी जिंदगी का अंधेरा भी दूर करती है।
इसी ख्याल के मद्देनजर आज लायंस क्लब आशा ने मजदूरों की बालिकाओं के आवासीय विद्यालय विहान में जाकर वहां इनवर्टर लगवा कर उन बालिकाओं की जिंदगी का अंधेरा दूर करने का प्रयास किया वहां इनवर्टर की सुविधा न होने के कारण जैसे ही बिजली चली जाती थी तो बच्चे अकेले में अंधेरे के कारण परेशान हो जाते थे। बच्चे इनवर्टर मिलने पर अत्यंत खुश लग रहे थे। बच्चों ने लायंस क्लब आशा बहराइच का सुंदर डांस व कार्यक्रम करके स्वागत किया, विद्यालय वार्डन ने आशा क्लब का बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट करते हुए सम्मान किया। लायंस क्लब बहराइच आशा
कार्यक्रम में मौके पर लॉयन एमजेएफ संध्या गोयल (अध्यक्ष) लॉयन रुचि पांडेय (सचिव) तथा लॉयन चरनजीत कौर (कोषायध्यक्ष) व सभी टीम मेंबर मौजूद रहे।
बाइट: लायन संध्या गोयल (अध्यक्ष)