जिला महिला अस्पताल में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

जिला महिला अस्पताल में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

 

 

जनपद के 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाया जायेगा पल्स पोलियो की दवा

 

गोंडा, रविवार जनपद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला महिला अस्पताल से जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने 0 से 05 साल तक के बच्चों को दवा पिलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की और बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक के साथ टाफी एवं बिस्किट वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे। जागरूकता अभियान के माध्यम से पूरे जिले में पल्स पोलियो के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य, सीएमओ डॉ० रश्मि वर्मा, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर जय गोविंद, डॉक्टर पंकज तिवारी, डाक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेष नाथ सिंह यूनीसेफ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment