आज दिनांक 6.12.2024 को फायर स्टेशन चौक पर समय 18.16 बजे सूचना प्राप्त हुई

आज दिनांक 6.12.2024 को फायर स्टेशन चौक पर समय 18.16 बजे सूचना प्राप्त हुई की थाना दुबग्गा के अंतर्गत मोहल्ला शाहपुर बमरौली में सिलेंडर के गोदाम में दो सिलेंडर दग गए हैं जिसमें दो लोग घायल हैं आग जल रही है गोदाम में काफी सिलेंडर रखे है। उक्त सूचना पर सीएफओ महोदय के नेतृत्व में व fso रामकुमार रावत फायर स्टेशन चौक यूनिट के सहित 2 फायर टैंकर के उपरोक्त घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि थाना दुबग्गा के अंतर्गत मोहल्ला शाहपुर बमरौली निकट पाल चक्की के पास अशोक गुप्ता के मकान में गैस सिलेंडर का अवैध गोदाम चल रहा था जिसे वहां पर उपस्थित जनता द्वारा बताया गया।जिसमें कार्य करने वाले चार लोग गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण घायल हो गए तथा पड़ोस के दो लोग आयशा उम्र लगभग 7 वर्ष मोहम्मद दिसान उम्र लगभग 5 वर्ष घायल हो गए । जिनको एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर केजीएमयू इलाज हेतु भेजवा दिया गया। मौके पर थाना दुबग्गा के इंस्पेक्टर मय फोर्स के सहित उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment