जनपद बहराइच से श्री जंगली नाथ बाबा संत पीठ मंदिर से बड़ी खबर

जनपद बहराइच से श्री जंगली नाथ बाबा संत पीठ मंदिर से बड़ी खबर

प्रार्थी का कहना है पहले मेला मैदान बेच दिया गया उसके बाद नहीं होने दिया जा रहा निर्माण

 

नानपारा तहसीलदार द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया है 6 दिन बीत गए विवेचना जारी है

 

विपक्षीअनिल गोस्वामी प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर गांव में सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं और श्री जंगली नाथ बाबा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भी हैं अपने सदस्यों द्वारा अधिकारियों को बार बार फोन कर कार्य रुकवा दिए हैं

 

बहराइच नानपारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसूद नगर बस्थनवा मौजा मसूद नगर में स्थित जंगली नाथ बाबा मंदिर प्रांगण को पहले मंदिर के महंतों द्वारा मेला मैदान को बेंच दिया गया था ऐसा प्रार्थी का कहना है और अब मंदिर के अध्यक्ष अनिल गोस्वामी जी के द्वारा नहीं होने दिया जा रहा है निर्माण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोस्वामी जबकि सरकारी अध्यापक है और एक मंदिर जो नानपारा चीनी मिल के सामने बनी हुई है उस मंदिर के पुजारी भी है वही प्रार्थी का कहना है की अपने कमेटी के सदस्यों के द्वारा अधिकारियों को बार-बार फोन करके कार्य को रुकवा दिए हैं कार्य नहीं होने दे रहे हैं

जो कि प्रार्थी का कहना है कि

पहले मेला मैदान को महंतों ने बेच दिया है अब उसी मेला मैदान को ग्राम समाज बता रहे हैं और मेला मैदान बता रहे हैं जबकि पुराना मकान बना हुआ है उसी मकान में प्रार्थी अपने घर का मरम्मत करवा रहा था जो की प्रार्थी करीब 35 साल से इस मकान में रह रहा था अपने मां के साथ मां के मर जाने के बाद अब उसी मकान में रहता है और उसी मकान का मरम्मत कार्य करवा रहा था वही प्रार्थी का कहना है कि जबकि गाटा संख्या 138 का बैनामा भी और दाखिल खारिज भी मेरी माता ने करवा रखा है जो कि प्रार्थी ने इसी मामला को लेकर तहसीलदार साहब के यहां प्रार्थना पत्र भी दिया है और जो पुराना मकान बना उसे मकान को न्यूज़ के माध्यम से आप पूरा देख सकते हैं अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद शासन व प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।

 

जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment