*अधिवक्ता दिवस पर 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
अयोध्या।अधिवक्ता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कचहरी के सिविल कोर्ट परिसर में किया गया उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक अयोध्या इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस मौक़े पर संस्था संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चौबे ने कहा की यह रक्तदान शिविर अधिवक्ता साथियो के सम्मान में आयोजित किया गया है जिसका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है।
वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेविका श्वेता राज सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के साथ साथ अधिवक्ता साथी जीवन बचाने के लिए भी संकल्प ले चुके है। अधिवक्ता साथी अपने खून से लोगों को जीवन बचा रहे है।
कांस्टेबल मोहम्मद अहद ने बताया संस्थान द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है जिससे मरीज को आसानी से ब्लड मिल सकें। अहद का ये भी कहना है कि
आज के दौर में
एक दूसरे से जलते जा रहे लोग वो फूल बाटते मिला
लोग अब पानी नहीं देते
वो खून दान करते मिला
इस मौक़े पर जनसम्पर्क अधिकारी विन्दश्वरी प्रसाद,लैब टेक्निशियन विशाल पटेल व अनिल सिंह , कॉउसलर ममता खत्री का सराहनीय योगदान रहा
संस्था के सहयोगी अधिवक्ता अखंड प्रताप यादव व अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता ने उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।
कैम्प के आयोजन में उपाध्यक्ष विजय वर्मा,इंद्र प्रीत सिंह वेदी,विनय सिंह कुशवाहा,राम कुमार मौर्य आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रक्तदान करने में वैभव पाण्डेय, विनीत कन्नौजिया, सौरभ निषाद, शंशाक प्रताप सिंह, पुष्कर जायसवाल, राकेश कुमार पाण्डेय, पीयूज कुमार, अतुल कुमार सिंह, सक्षम कुमार श्रीवास्तव, हरी प्रसाद तिवारी, राम शंकर तिवारी, अम्बरीश कुमार शुक्ला,विनोद वर्मा, आशीष मांझी, वृजेश विश्वकर्मा, बीरेंद्र तिवारी, हेमंत विक्रम सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष कुमार सिंह, आनंद कुमार, तिजेंद्र यादव, कुंवर शैलेश श्रीवास्तव, अमरेश चंद मिश्र, अभिषेक चौधरी, रुपेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव,जय प्रकाश व अन्य अधिवक्ता साथी शामिल रहें।