*जिला प्रशासन पर गोवंश संरक्षण के प्रति लगा घोर लापरवाही का आरोप*
*खुले मैदान में दर्जनों मृत गो वंश के पड़े शव को कुत्ते कौओं द्वारा नोचे जाने की कड़ी निंदा*
*राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने 48 घंटे मे घटना का खुलासा करने का जिला प्रशासन को दिया समय*
*खुलासा न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने की तैयारी*
सुलतानपुर । रविवार को लंभुआ विधानसभा के शिवगढ़ में मृत गोवंश के शव को खुले मैदान में फेक जाने व उनके शव को कुत्ते कौओं द्वारा नोच-नोच कर खाने सहित पर्यावरण को दूषित करने की जानकारी होने से नाराज गौरक्षा वाहिनी ने प्रदेश भर के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आगाह किया है कि जिला प्रशासन का रवैया गोवंश संरक्षण के प्रति बेहद लापरवाह है। जनपद सुल्तानपुर के विधानसभा लाभुआ के शिवगढ़ में जिस प्रकार दर्जनों मृत गोवंश के शव को खुले मैदान में फेंक की जान की जानकारी मिली है उससे साफ हो गया है कि पशु विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायतराज विभाग सहित सभी विभागों के जिम्मेदार सरकार को बदनाम करने में लग गए हैं। इस अमानवी घटना से बौखलाये राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने 48 घंटे के अंदर ऐसे कृत करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर उक्त समय तक ऐसे कृत्य करने वाले दुष्षाहसों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में एक विशाल आंदोलन चलाया जाएगा।
गोवशों संरक्षण के लिए योगी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सुरक्षा, चिकित्सा व उनके खाने में हरे चारे भूषे की कमी न होने पाएं इसके लिए समय-समय पर गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ की जिला इकाई को निगरानी करने की लिए जिम्मेदारी सौंपी है। गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अभियान चला कर संरक्षित करने को कहा है। जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिये है कि विभिन्न स्थानों पर घूम रहे मवेशियों की देखभाल में लापरवाही कत्तई न बर्ती जाय। उन्हें पड़कर गोवंश आश्रय स्थल भेजा जाए। रविवार को लंभुआ के शिवगढ़ में सोशलमीडिया पर वीडियो वॉयरल होने से समाजसेवी संगठन व अन्य लोगों को झकझोर कर रख दिया है।