*जनपद: पीलीभीत में नेपाल बॉर्डर पर जंगलों एवं दुर्गम क्षेत्रों की ड्रोन द्वारा की जा रही निगरानी:

*जनपद: पीलीभीत में नेपाल बॉर्डर पर जंगलों एवं दुर्गम क्षेत्रों की ड्रोन द्वारा की जा रही निगरानी:

 

शासन की मंशा एवं आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत एवं उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार बरेली के निर्देशन अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान अंतर्गत आज दिनांक 30/11/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र 3 दीपक कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 आशुतोष तिवारी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मनीष कुमार मय स्टाफ थाना हजारा प्रभारी व पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रुप से थाना हजारा अंतर्गत ग्राम टाटारगंज, बाजार घाट, बेल्हा, कंभोजनगर आदि ग्रामों में तथा आसपास के जंगलों में ड्रोन द्वारा सर्चिंग व दबिश की कार्यवाही की गई । दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनयम की धारा 60 अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किये गए व 2 अभियुक्तों को जेल भेजा गया । इसके अतिरिक्त पुलिस, आबकारी व SSB टाटारगंज बॉर्डर आउटपोस्ट की संयुक्त टीमों द्वारा पिलर संख्या 784 से 787 के मध्य पीलीभीत-नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

Related posts

Leave a Comment