यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत पुलिस

यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा यातायात बूथ गुरूनानक चौक पर आर्थिक रूप से कमजोर दुपहिया चालकों को हेलमेट भेंट कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया संकल्पित-

 

गोण्डा,मंगलवार यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायासवाल द्वारा यातायात बूथ गुरूनानक चौक पर आर्थिक रूप से कमजोर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंटकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वो भविष्य में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेंगे । महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना के दौरान मस्तिष्क/सिर में गंभीर चोटे आने से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।

01. दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य है।

02. नाबालिग बच्चो का वाहन चलाना वर्जित है।

03. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

04. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करे।

05. गाडियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरूद्ध है।

06. निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूवी श्री मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी श्री जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment