डॉ इरफान का सुसाइड करना कहीं मानसिक प्रताड़ना तो नहीं सिद्धार्थनगर

डॉ इरफान का सुसाइड करना कहीं मानसिक प्रताड़ना तो नहीं

सिद्धार्थनगर

 

संदिग्ध परिस्थितियों में काइंड हॉस्पिटल के प्रोपराइटर डॉक्टर इरफान का फंदे से लटकता मिला शव।

 

पारिवारिक कलह बताई जा रही है आत्महत्या की वजह ।

 

शाम 7 बजे लोगों ने 38 वर्षीय इरफान का हॉस्पिटल के वोटी में फंदे से लटकता देखा शव।

 

पारिवारिक कलह के चलते पिछले कई महीनों से काफी परेशान थे डॉक्टर इरफान।

 

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बेवा मे स्थित काइंड हॉस्पिटल का है पूरा मामला।

 

आपको बता दे डॉक्टर इरफान के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है जिले की डुमरियागंज पुलिस इस सुसाइड केस को बहुत ही गंभीरता के साथ जांच में जुट गई है क्षेत्र में इस सुसाइड को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है स्थानीय लोगों का मानना है कि डॉक्टर इरफान का सुसाइड करना कहीं मानसिक प्रताड़ना तो नहीं मानसिक प्रताड़ना इसलिए कह रहे हैं पारिवारिक कलह के चलते काफी दिनों से डॉक्टर इरफान मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे पुलिस अगर इन बिंदुओं को समझते हुए इस केस को देखती हैं तो डॉक्टर इरफान की सुसाइड करने की असल वजह सामने आ सकती है, संवाददाता सुनील कुमार यादव

Related posts

Leave a Comment