20.11.2024*   *सीपेट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ*

20.11.2024*

 

*सीपेट में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ*

 

केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ सीपेट संस्थान के केंद्र प्रमुख डॉ पी सी पाढी द्वारा किया गया । संस्थान के खेल प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि संस्थान में वॉलीबॉल ,कबड्डी, रस्साकशी ,बैडमिंटन ,कैरम ,चेसआदि स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी साथ ही छात्रों ने आपसी मेल जोल के साथ खेल को खेलने की की शपथ ली । इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक तकनीकी श्री अभिषेक राजवंश सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा कार्यक्रम संचालक समीर पुरी ,जितेंद्र सिल्सवाल, अमरीक सिंह ,राजमोहन सिंह, प्रशांत थपलियाल, वंशिका सकलानी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे

देहरादून से चीफ ब्यूरो मनीष कुमार की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment