सनी वर्मा हरिद्वार

सनी वर्मा हरिद्वार

News8791204683

 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*दिनांक 19/11/2024*

 

भगोड़े नटवरलाल व उसके साथी के घर पर कराई गई ढोल मुनादी

 

*काफी समय से चल रहा फरार, बचने के लिए बदल रहे लगातार ठिकाने

 

अभियुक्तगण के विरुद्ध की गई 82 सीआरपीसी की कार्रवाई*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा वांछित/ इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलने हेतु आदेश किया गया कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 749/24 धारा 115(२)318(4)333.351(2)352.61(1) BNS से संबंधित अभियुक्त जगजीवन राम पुत्र स्वर्गीय श्री समय सिंह निवासी सुभाषगढ़ तहसील ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी हजारीबाग थाना कनखल जिला हरिद्वार व सह अभियुक्त रोहित जो मुख्य अभियुक्त का भाई है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी समय से लगातार ठिकाने बदलकर कानून से बचने का प्रयास कर रहे हैं लापता चल रहे हैं प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कोतवाली माननीय न्यायालय से 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर फरार चल अभियुक्त जगजीवन व रोहित उपरोक्त के घर पर नियमानुसार आसपास के लोगों की मौजूदगी में ढोल नगाड़ों के साथ लाउड डीलर से अनाउंसमेंट कर अभियुक्तगण जगजीवन व रोहित के घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया जिसके वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए अभियुक्तगण के संबंध में मोहल्ले/ रिश्तेदारों के सूचित किया गया साथी अभियुक्तगण के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया

Related posts

Leave a Comment