रुपईडीह (गोण्डा) ।

रुपईडीह (गोण्डा) । रुपईडीह ब्लाक के गोपाल बाग में जयगुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रवचन करते हुए विख्यात सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने कहा जन्म-जन्मांतरों के पुण्य कर्मों और परमात्मा की दया से ये अनमोल मानव तन इसीलिए आपको प्राप्त हो गया कि अबकी बार किसी संत महात्मा के सानिध्य में जाकर अपना आत्म कल्याण करा लें। यह कलियुग है अन्य युगों की अपेक्षा इसमें बड़ा अंतर हो गया। आंखों के नीचे की जितनी साधनाएं थी उन्हें रोक कर आंखों से ऊपर की साधना सुरत–शब्द–योग (नाम–योग) जारी किया। जिसे गृहस्थ आश्रम में रहकर आसानी से किया जा सकता है। परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने करोड़ों लोगों को शाकाहारी–सदाचारी बनाकर इस साधना में लगाया। साथ ही अच्छे समाज के निर्माण का अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत हमारी संस्था लोगों को शाकाहारी, शराब आदि घातक नशों को छुड़ाने तथा चरित्र उत्थान का कार्य कर रही हैं। इसी प्रयोजन से हम गत 14 अगस्त से 108 दिवसीय आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा लेकर निकले हैं।

Related posts

Leave a Comment