जनपद गोंडा के वनटांगिया समुदाय को दिवाली का तोहफा 

जनपद गोंडा के वनटांगिया समुदाय को दिवाली का तोहफा

 

सीएम योगी के “जीरो पॉवर्टी” संकल्प के तहत गोण्डा में आयोजित होगा वनटांगिया महोत्सव 2.0

 

रामगढ़ वनटांगिया ग्राम में 27 को होगा वनटांगिया महोत्सव 2.0 का आयोजन*

 

*वनटांगिया समुदाय के साथ त्योहार की खुशियां बांटना है महोत्सव का उद्देश्य*

 

*समुदाय से जुड़े गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और गरीबी उन्मूलन की दिशा में उठाए जाएंगे ठोस कदम*

 

*महोत्सव के दौरान 24 और 25 अक्टूबर को होगा विशेष स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

 

 

जनपद में स्वच्छ त्योहार की संस्कृति को विकसित करने की दिशा में अनूठी पहल*

 

 

गोंडा,माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के “जीरो पॉवर्टी विजन के तहत, इस वर्ष गोंडा जिला प्रशासन द्वारा वनटांगिया महोत्सव 2.0 के रूप में महेशपुर और रामगढ़ गांवों के वनटांगिया समुदाय के परिवारों को दिवाली का विशेष तोहफा प्रदान किया जाएगा। आगामी 27 अक्टूबर को आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य वनटांगिया समुदाय के लोगों को न केवल त्योहार की खुशियां बांटना है, बल्कि उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और गरीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस आयोजन के माध्यम से जनपद में स्वच्छ त्योहार की एक नई पद्धति विकसित करने की दिशा में पहल भी की गई है। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment