हाथरस: एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने 04 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

हाथरस: एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने 04 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

आपको बतादे कि दिनांक 02.11.2022 को सचिन गोयल निवासी गिर्राज कालोनी द्वारा थाना हाथरस गेट पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 31.10.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी फैक्ट्री मे से 02 लैपटोप, नगदी, हींग,01 मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया
थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड व मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोरों को नगला अलगर्जी मोड से गिरफ्तार किया गया
1- राजकुमार उर्फ लाला पुत्र संजय मिस्त्री नि0 खन्दारीगढी (गढ्ढा) थाना हाथरस गेट ।
2- कपिल पुत्र सत्यप्रकाश नि0 खन्दारीगढी चामुण्डा मंदिर के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
3- कन्हैया शर्मा पुत्र उमाकान्त शर्मा निवासी विष्णुपुरी गली नं0 5 थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
4- आकाश पुत्र रोशनलाल नि0 मौहल्ला गौतम नगर (नाले की पुलिया) थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।

जिनके कब्जे से चोरी के 9000/- रुपये नगद, 02 लैपटोप, 01 मोबाइल फोन (सैमसग डुअस ), 24 पैकेट व 10 डिब्बी हींग (कीमत करीब 60,000/- रुपये) बरामद हुए है ।

हाथरस अपर पुलिस अधीक्षक की वाइट

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment