जिले में फल फूल रहे हैं झोलाचाप डॉक्टर

जिले में फल फूल रहे हैं झोलाचाप डॉक्टर

CM के आदेश का नहीं हो रहा है अनुपालन

*एंकर* रिसिया/बहराइच विकास खण्ड क्षेत्र रिसिया अंर्तगत, निकट कटिलिया चौराहा, के पास भोंदू चौराहे पर, पिछले 2 वर्षों से अवैध क्लीनिक वा मेडिकल चलाया जा रहा है, जहां पर बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज भी होता है, जैसे, डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड समेत अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है, परन्तु अगर डॉक्टर की बात की जाय, तो महज एक नौसिखिया और झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इन सभी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है,
पूछने पर ज्ञात हुआ की डॉक्टर का नाम, कमरुद्दीन है, वैसे तो ये अपने पास फार्मासिस्ट की डिग्री होने का दावा करते हैं, परंतु इनके पास फार्मासिस्ट की डिग्री भी मिलना मुश्किल है, इन्होंने मेडिकल के पीछे वा साईड में बेंच डाल रखी है, जिसपर मरीजों को लिटाकर दिन रात ड्रिप चढ़ाई जाती है,
अब सवाल ये उठता है की जब CM योगी ने साफ़ शब्दों में कहा है की प्रदेश में जितने भी झोलाछाप डॉक्टर वा अवैध क्लीनिक, हॉस्पिटल चल रहे हैं उन्हे सील कर डॉक्टर को सीधा जेल में डालो, तो आखिर किसके शय में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर बीच चौराहे पर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकी प्रत्येक CMO वा SDM के पास ये पावर है की ओ अवैध मेडिकल वा क्लीनिक को शील कर FIR करवा सकता है, तो आखिर इन्हें क्यों छूट दी जा रही है, क्यों इनकी जांच नहीं हो रही है।

जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा

Related posts

Leave a Comment