गोण्डा,

गोण्डा, तहसील मुख्यालय कर्नलगंज स्थित अस्पताल तिराहे के समीप अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी। जिस से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस एवं फायर बिग्रेड को दी गयी।सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुट गये लेकिन आग इतनी भयंकर थी की, जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। बताया जा रहा है कि करनैलगंज – लखनऊ हाइवे स्थित अस्पताल तिराहे पर सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गयी, आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने करीब आधा दर्जन दुकानों को और अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग की लपटों को देखकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई।आग इतनी भयंकर रही की आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों के पसीने छूट गए, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Related posts

Leave a Comment