सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी हुए सम्मानित

सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी हुए सम्मानित

 

प्रधानाचार्या एवं प्रबंधक ने किया सम्मानित

 

बहसूमा। बृहस्पतिवार को सनातन धर्म पब्लिक स्कूल मे विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चो का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त करते हुए बच्चो के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास के बारे मे शिक्षकों से चर्चा की। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दक्ष ने सत्र 2023-24 के सफलतापूर्वक समापन पर समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नये सत्र को 05 अप्रैल से प्रारम्भ करने की घोषणा की।वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विधालय प्रबंधक अरूण कुमार दक्ष ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।अपनी-अपनी कक्षा के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दक्ष, प्रबंधक अरूण कुमार दक्ष तथा कक्षा अध्यापकों के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर प्रबंधक अरूण कुमार दक्ष ने कहा कि बच्चों की शिक्षा दोनों तरफ से होती है एक तरफ से विद्यालय बच्चों को शिक्षित करता है और दूसरी ओर से घर जाने के बाद बच्चों के अभिभावक उसे शिक्षित करते हैं। तभी एक संपूर्ण छात्र की उत्पत्ति होते हैं ऐसे छात्र अपने जीवन में हमेशा कामयाबी के शिखर पर पहुंचते हैं।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment