गरीब परिवार को भी नहीं छोड़ा चोरो ने, एक ही रात में दो घरों से चोरी
गोंडा # कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के बकठोरवा में अज्ञात चोरों ने देररात दो घरों पर धावा बोल नकदी समेत घर का जरूरी सामान उठा ले गए। जिसमें एक परिवार बेहद गरीब परिवार से आता है। चोरों ने उसे भी नहीं छोड़ा।
मंगलवार की देररात कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के बकठोरवा गांव में मजगवां तिराहे के पास किराए के मकान में रह रही मैतुल खातून सड़क किनारे एक किराए के मकान में रहकर गुजर बसर कर रही है। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर पर चोरी कर घर में रखी नकदी चांदी की पायल व ईद के त्यौहार पर खरीदे गए कपड़ों को चुरा ले गए। पीड़िता का कहना है कि किसी तरह मेहनत मजूरी कर जो सात हजार रुपए इकठ्ठा किए थे और ईद के लिए बच्चों के कपड़े खरीदे थे। वो सब चोर उठा ले गए। उसने बताया कि चोर घर के रोशनदान से अंदर घुसे थे। वहीं दूसरी घटना गांव के ही सईद अहमद के घर पर हुई। जहां चोरों ने घर का अंदर से ताला तोड़ चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर हाथ सफा खर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल घटना की तहरीर पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर दी है। बताया जाता है कि सूचना के बाद भी मौके पर कोई भी पुलिस गांव पर नहीं पहुंची मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा