Sunny Verma Haridwar
News8791204683
*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 02/04/2024*
*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर पुलिस/अर्द्ध सैनिक बल(SSB)/ PAC के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग 2 टीमे बनाकर किया गया फ्लैग मार्च*
आज दिनांक 2/04/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आम जनता में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया हेतु विश्वास जगाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्वालापुर पुलिस/अर्द्ध सैनिक बल SSB/ महिला PAC के द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च I आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता में विश्वास जगाने तथा संवेदनशीलता को कम करने के उद्देश्य से किया गया संयुक्त फ्लैग मार्च । फ़ोर्स को उचित दिशा निर्देश दे कर, ब्रीफ़िंग कर रवाना कर किया गया फ्लैग मार्च
*फ्लैग मार्च का रूट-टीम 1*
थाना ज्वालापुर➡️ पुल जटवाड़ा ➡️ हरिलोक तिराहा ➡️ हरिलोक कॉलोनी ➡️ट्रांसपोर्ट नगर ➡️राजलोक कॉलोनी ➡️ ग्राम सराय ➡️ गणेश विहार ➡️ सीतापुर ➡️ पुल जटवाड़ा
*फ्लैग मार्च का रुट – टीम 2*
➡️ आर्यनगर चौक ➡️ शिवमूर्ति चौक ➡️ नन्द विहार ➡️ खन्ना नगर ➡️ न्यू हरिद्वार ➡️ गोविन्द पुरी ➡️ पुराना रानीपुर मोड़ ➡️ विवेक विहार ➡️ आवास विकास मॉडल कॉलोनी ➡️ रानीपुर मोड़
*फोर्स का विवरण*
1-SHO ज्वालापुर श्री रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उ॰नि॰ज्वालापुर राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी
4-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी
5- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
6-उप निरीक्षक केदार चौहान
7-महिला उ॰नि॰ललिता चुफाल
8-महिला उ॰नि॰सोनल रावत
9-अ0उ0नि0 पायल तोमर
तथा चेतक कर्म गण
10- 1 प्लाटून महिला पी ए सी
*अर्द्ध सैनिक बल SSB*
1-उप निरीक्षक सतीश राय
2-उप निरीक्षक लखपत सिंह
3-अपर उप निरीक्षक हीरा सिंह
तथा 45 जवान