पांच हजार के शातिर इनामी अपराधी को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार

पांच हजार के शातिर इनामी अपराधी को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार

 

बहसूमा। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ रामआशीष यादव एवं रामराज थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह थाना रामराज के कुशल नेतृत्व में रविवार को थाना रामराज पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर इनामी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान टिकौला नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा संगिन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बता दें कि रविवार को थाना रामराज एवं एसओजी टीम को सूचना मिली की जनपद हरिद्वार में डकैती के अभियोग में वांछित तथा 5000 रूपए का इनामी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से टिकौला नहर पुल पर आने वाला है। इस सूचना पर थाना रामराज पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा टिकौला नहर पुल पर चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति टिकौला नहर पुल पर आता हुआ दिखाई दिया जिसके द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा जब उसकी तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया। थाना रामराज पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 24/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम दीपक चौहान पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज, जनपद मुजफ्फरनगर बताया।जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर

02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। प्ररम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जनपद हरिद्वार उत्ताखण्ड में एक डकैती की घटना कारित की गयी थी जिसमे वह फरार चल रहा था तथा आज वह किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह थाना रामराज, जनपद मुजफ्फरनगर, उपनिरीक्षक मोहित कुमार थाना रामराज, हेड कांस्टेबल अमित कुमार एसओजी, हेड कांस्टेबल तरूण पाल एसओजी, हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र कसाना एसओजी, कांस्टेबल प्रशान्त कुमार, कांस्टेबल सुल्तान सिंह थाना रामराज, जनपद मुजफ्फरनगर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment