उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील पीलीभीत क्षेत्र के गांव सेमपुर की बड़ी खबर होली वाले दिन एक अधेड़ को टाइगर ने बनाया अपना निवाला परिवार वालों का कहना है 25/3/24 को दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम जोकि होली वाले दिन रंग खेलने के बाद अपने खेतों की तरफ घूमने के लिए निकल गया तो वहां पर तालाब के पास बैठे टाइगर ने दबोच लिया और दबोच कर काफी दूर ले जाकर टाइगर ने अपना शिकार बना लिया काफी टाइम के बाद दिलीप कुमार घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने ढूंढना शुरू किया पर कोई सुराग नहीं मिला काफ़ी ढूंढने के बाद कल दिनांक 26/3/24 को जब परिबार बालों ने ढूँढा तो खेतोँ मे सब पड़ा मिला जिसमे एक हाँथ एक पैर और सर मिला काफ़ी मुश्किल से पहचान पाया पहचान करने के बाद परिबार मे कोहराम मच गया गांव वालों का कहना है कई दिनों से टाइगर देखा जा रहा है वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया परिवार वालों ने सब को पुलिस को देने से मना कर दिया उन्होंने कहा वन विभाग के कर्मचारी आएंगे तभी सब को देंगे उसके बाद जब डी एफ एफ ओ साहब और डीएम साहब आये उसके बाद ही परिबार बालों ने सब को pm के लिए पुलिस को सौंपा
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के संवाददाता क्राइम रिपोर्टर महेंद्र कुमार की रिपोर्ट