लखीमपुर खीरी: डीएम व एसपी ने थाना खीरी क्षेत्र में आग की घटना के पीड़ितो से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा मौके पर पीड़ितों को दैनिक मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुएँ वितरित करके नियमानुसार पीड़ितों को आर्थिक सहायता हेतु मौके पर संबंधित को निर्देश दिए।
बताते चलें की जनपद के थाना खीरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुद्रपुर में बुधवार की रात भीषण आग लग गई थी। जिससे लगभग आधा दर्जन घर जल गए, आग लगने से एक परिवार के पांच लोग सोते समय झुलस गये, जिसमे से एक बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई तथा 04 अन्य आग की चपेट में आने से झुलस गये। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में थाना खीरी पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया तथा आग बुझा दी गयी। घायलों को तत्काल पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल मोतीपुर ओयल भर्ती कराया गया।जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ, प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल पिता व पुत्री 02 लोगों के अत्यधिक जल जाने के कारण केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। जहां पर एक बच्ची की मृत्यु हो गई। एक अन्य घायल महिला को आज सुबह लखनऊ रेफर किया गया है। जो अभी सुरक्षित है पुलिस व प्रशासन द्वारा पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है।इस आगजनी की घटना की जानकारी पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे और इस घटना के पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना तथा तात्कालिक रूप से मौके पर पीड़ितों को दैनिक मूलभूत आवश्यकताओं वस्तुये वितरित की एवं आग से हुई क्षति का मुल्यांकन करके आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया
*आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला लखीमपुर ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार*