ग़ाज़ी मियां के आस्ताना पर जायरीन के लिये रोजा इफ्तार का आयोजन।
बहराइच
प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हजऱत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी के आस्ताने पर रमजान उल मुबारक के अवसर पर सुदूर वर्ती अंचलों से आने वाले जायरीन के लिये प्रबन्ध समिति की ओर से रोजा इफ्तार का विशेष आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सम्मलित हुवे। यह सिलसिला पूरे एक माह तक दरगाह शरीफ में यूंही चलता रहेगा।
दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट के बताया कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह ग़ाज़ी पर हर दिन हजारो की संख्या में जायरीन अकीदत का नजराना पेश करने के आते हैं। रमजान शरीफ के महीने में आने वाले जायरीन में रोजेदारों की भी बड़ी संख्या होती है इसी को देखते दरगाह के अंदरूनी किले के साथ साथ बाहरी हिस्से में बनी सभी मसाज़िद मे जायरीन के लिये इफ्तार का खास इन्तिज़ाम किया जाता है उन्होंने बताया कि प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक़ गिरदावर हाजी अज़मत उल्ला और सज़्ज़ाद मियां की देखरेख बड़े पैमाने पर दफ्तर में शानदार इफ्तार बनती है और शाम को जैसे ही तैयार हो जाती है अंदुरुनी किले और दरगाह की दूसरी मसाज़िद में उसे कर्मचारियों की मदद से भेजा जाता है जिससे कि बाहर से आने वाले सभी रोजेदार आराम से रोजा इफ्तार कर सकें और यह सिलसिला पूरे महीने चलता है।